फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
20 जनवरी 2023
कौन है शहजादा में कार्तिक आर्यन की बहन बनी ये एक्ट्रेस?
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा से एक्ट्रेस देबात्मा साहा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
कौन है ये एक्ट्रेस?
देबात्मा साहा का जन्म असम के सिलचर में हुआ था. उन्होंने डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई की.
उन्होंने कोलकाता की एमिटी यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया.
देबात्मा साहा के पिता उनके डांस और गाने के खिलाफ थे. लेकिन उनकी मां ने उन्हें छुपकर दोनों की शिक्षा दिलवाई.
देबात्मा साहा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बंगाली सीरियल से की थी.
इसके बाद उन्हें हिंदी शो इशारों इशारों में, शौर्य और अनोखी की कहानी और मिठाई में देखा गया.
सीरियल इशारों इशारों में के प्रमोशनल वीडियो के लिए देबात्मा ने डांस वीडियो कोरियोग्राफ किया था.
Heading 2
मुबारक हो, आंखें बंद करके, जो तेरा होवेगा गानों के म्यूजिक वीडियो में भी उन्हें देखा जा चुका है.
Heading 2
अब जल्द ही देबात्मा साहा को कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा में देखा जाएगा.
Heading 2
ये भी देखें
सचिन तेंदुलकर संग अमिताभ ने खेला 'फिंगर क्रिकेट', वीडियो देख फैंस बोले- आइकॉनिक
5 साल छोटे करोड़पति सिंगर को डेट कर रहीं दिशा पाटनी? हाथों में हाथ डाले दिखे, Video
सात जन्मों के बंधन में बंधे नूपुर-स्टेबिन, इमोशनल हुईं कृति सेनन, बोलीं- नो नजर
धनश्री संग मिटी कड़वाहट, तलाक के बाद दिखेंगे साथ? चहल ने तोड़ी चुप्पी- बातचीत...