बिना मेकअप दिखीं दयाबेन, 6 साल में बदलीं इतना, पर्दे से दूर संभाल रहीं बच्चे

24 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का लोकप्रिय शो है. इस शो ने कई कलाकारों को नई पहचान दी है.

बदल गईं दयाबेन 

PHOTO: Screengrab 

इन्हीं सितारों में से दिशा वकानी हैं. दिशा ने शो में दयाबेन का रोल अदा किया था. वो 2008 से 2019 तक शो का हिस्सा रहीं.

PHOTO: Screengrab 

दिशा 6 साल से टीवी पर नजर नहीं आई हैं, लेकिन फैन्स के बीच उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई.

PHOTO: Screengrab 

हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई में स्पॉट किया गया. एक फैन ने उनके साथ फोटो क्लिक कराने की गुजारिश की.

PHOTO: Screengrab 

दिशा ने अपनी फैन का दिल नहीं तोड़ा और बड़े प्यार से उसके साथ फोटो क्लिक कराई. इस दौरान वो सलवार सूट में नो मेकअप लुक में दिखीं.

PHOTO: Screengrab 

पिछले 6 साल में एक्ट्रेस का वजन भी काफी कम हो चुका है, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कुराहट आज भी लोगों का दिल जीत लेती है.

PHOTO: Screengrab 

छोटे पर्दे से दूर दिशा अपनी घर-गृहस्थी में बिजी हैं. दो बच्चों की मां बनने के बाद उनका पूरा फोकस फैमिली पर है. फिलहाल फैन्स उन्हें स्क्रीन पर मिस करते हैं.

PHOTO: Screengrab