19 OCT 2025
Photo: Instagram @zairawasim_
हफ्तेभर की वायरल फोटोज लेकर हम फिर से आ गए हैं. आइए देखते हैं इस बार किन सितारों की तस्वीरें चर्चा में रहीं?
Photo: Instagram @neetu54
कपूर परिवार ने एक साथ मिलकर दिवाली का जश्न मनाया. आलिया भट्ट, करीना कपूर और करिश्मा सेलिब्रेशन की तस्वीरों में छा गईं.
Photo: Instagram @neetu54
इब्राहिम अली खान ने अपने भाई तैमूर और जेह संग दिवाली सेलिब्रेट की. उन्होंने अपने भाइयों संग तस्वीर भी शेयर की, जिसमें तैमूर-जेह की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार बैठे.
Photo: Instagram @iak
एक्ट्रेस निया शर्मा ने येलो कलर की मर्सिडीज गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. एक्ट्रेस की गाड़ी संग तस्वीरें वायरल हैं.
Photo: Instagram @niasharma90
दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने गुपचुप शादी रचा ली है. एक्ट्रेस ने निकाह की तस्वीरें शेयर कर फैंस को गुडन्यूज दी. मगर उन्होंने अपना या दूल्हे का चेहरा रिवील नहीं किया है.
Photo: Instagram @zairawasim_
प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में अपने दोस्तों संग दिवाली का जश्न मनाया. दिवाली पार्टी में एक्ट्रेस रेड गाउन में डीवा लगीं.
Photo: Instagram @priyankachopra
दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है. एक्ट्रेस की डीपी का कनेक्शन उनकी बेटी दुआ से है. डीपी में लिखा है- अपने मां वाले एरा में हूं. एक्ट्रेस की प्रोफाइल फोटो वायरल हो रही है.
Photo: Instagram @deepikapadukone