18 Oct 2025
PHOTO: Facebook @ZairaFans
दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने गुपचुप निकाह करके फैन्स को सरप्राइज कर दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शादी की जानकारी दी.
PHOTO: Instagram @zairawasim_
जायरा के निकाह के बाद लोगों को उनके पुराने दिन आ रहे हैं. दंगल फिल्म से उन्होंंने रातोरात शोहरत पा ली थी. या यूं कहें उनकी किस्मत चमक उठी थी.
PHOTO: Facebook @ZairaFans
वो 18 साल की थीं, जब 2019 में उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ने का फैसला किया. एक्ट्रेस के इस फैसले ने सबको शॉक कर दिया, क्योंकि उस समय वो करियर के पीक पर थीं.
PHOTO: Facebook @ZairaFans
जायरा ने धर्म की राह पर चलने के लिए एक्टिंग बॉलीवुड की चमक-धमक से दूरी बनाने का फैसला किया.
PHOTO: Instagram @zairawasim_
एक्ट्रेस का कहना था कि फिल्मों में काम करने से वो अपने धर्म और आध्यात्मिक सुकून से दूर जा रही थीं. फिल्मी लाइफस्टाइल उन्हें जीवन में चैन नहीं दे रहा था.
PHOTO: Facebook @ZairaFans
जायरा ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा था कि भले ही मैं यहां पूरी तरह फिट होती हूं, लेकिन अब मुझे एहसास हुआ है कि मैं यहां की नहीं हूं. इसके बाद उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ दिया.
PHOTO: Facebook @ZairaFans
धर्म की राह चुनने के 6 साल बाद उन्होंने निकाह कर लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर निकाह की तस्वीरें, तो शेयर कीं, लेकिन अपने शौहर का चेहरा छिपाकर रखा.
PHOTO: Instagram @zairawasim_
जायरा के हसबैंड कौन हैं. इस पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन फैन्स उन्हें लाइफ में आगे बढ़ता हुए देख बेहद खुश हैं.
PHOTO: Instagram @zairawasim_