22 SEP 2025
Photo: Instagram @kaurdalljiet
एक्ट्रेस दलजीत कौर ने टीवी इंडस्ट्री में अपना अच्छा नाम बनाया है. मगर उनकी पर्सनल लाइफ काफी मुश्किलों से भरी रही है.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
लेकिन हर तकलीफ का सामना करते हुए दलजीत जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. वो अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर ले आई हैं. मगर पुरानी यादें आज भी उनके दिल में बसती हैं.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
दलजीत ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव की तरफ इशारा किया है.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
दलजीत ने लिखा- आज भी शाम...कुछ ख्यालों में गुम. कुछ यादें धुंधली सी...कुछ पलकें भीगी सी...
Photo: Instagram @kaurdalljiet
'जब जिंदगी आगे निकल जाती है और दिल कहीं पीछे रह जाता है. पता नहीं दोनों को साथ में लाने के लिए कितना वक्त लगेगा.'
Video: Instagram @kaurdalljiet
दलजीत ने आगे लिखा- आज दिल में सुकून भी है और अपने आप से बहुत सारे सवाल भी हैं.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
दलजीत की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस उन्हें हमेशा जिंदगी में यूं ही हिम्मत और हौसले से आगे बढ़ने की सलाह दे रहे हैं.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
दलजीत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं. दलजीत की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. मगर कुछ सालों में ही दोनों का तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @kaurdalljiet
पहले तलाक के बाद बिजनेसमैन निखिल पटेल संग एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी 10 महीनों में ही टूट गई. एक्ट्रेस अब अकेले ही बेटे की परवरिश कर रही हैं.
Video: Instagram @kaurdalljiet