43 की उम्र-1 बेटे की मां, तलाक के बाद दर-दर भटकी एक्ट्रेस, 2 साल बाद बसा रही नया घर

15 NOV 2025

(Photo: Instagram @kaurdalljiet)

दलजीत कौर टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. मगर पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफ उतार-चढ़ाव देखे हैं. 

दलजीत ने कही ये बात

(Photo: Instagram @kaurdalljiet)

दलजीत का दो बार तलाक हो चुका है. शादी के कई सालों बाद वो पहले पति शालीन भनोट से अलग हो गई थीं. इस शादी से उनका एक बेटा भी है, जो उन्हीं के साथ रहता है.

  (Video: Instagram @kaurdalljiet)

दलजीत ने फिर 2023 में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी रचाई थी. मगर 10 महीने में ही उनकी ये शादी भी टूट गई. 

(Photo: Instagram @kaurdalljiet)

दूसरी शादी टूटने के बाद दलजीत फिर से वापस इंडिया लौट आईं. वो नए तरीके से अपनी जिंदगी गुजारने की कोशिश कर रही हैं.

  (Video: Instagram @kaurdalljiet)

दलजीत लंबे वक्त से अपने पेरेंट्स के पास पुणे में रही थीं. मगर अब वो फिर से मुंबई में अपना आशियाना बसा रही हैं. 

(Photo: Instagram @kaurdalljiet)

इस बारे में मुंबई मिरर संग बातचीत में दलजीत ने कहा- मैंने घर फाइनल कर लिया है और अभी हम शिफ्ट कर रहे हैं. एक हफ्ते में हम पूरी तरह से सेटल हो जाएंगे. 

(Photo: Instagram @kaurdalljiet)

'दोबारा से चीजें बनाने में वक्त लगता है. लेकिन नए सिरे से शुरू करना अच्छा है.' 

(Photo: Instagram @kaurdalljiet)

दूसरी शादी टूटने के बाद दलजीत पुणे शिफ्ट हुई थीं. इस बारे में एक्ट्रेस बोलीं- उस समय मैं शोर-शराबे से दूर रहना चाहती थी. 

(Photo: Instagram @kaurdalljiet)

'जिंदगी में एक साथ बहुत सारी चीजें हो रही थीं. मैं नहीं चाहती थी कि जेडन इन सब के बीच में फंसे.'

(Photo: Instagram @kaurdalljiet)

'इसलिए जेडन पुणे में मेरे पेरेंट्स के साथ रहा, लेकिन मैं शूट्स की वजह से मुंबई और पुणे के चक्कर लगा रही थी.' 

(Photo: Instagram @kaurdalljiet)

'चीजें अब ज्यादा आसान होंगी, क्योंकि मैं अब अपने बेटे के पास घर वापस आ सकूंगी, जो हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.' 

(Photo: Instagram @kaurdalljiet)