तलाक के बाद बेटे से तोड़ा नाता, एक्स हसबैंड पर बरसी एक्ट्रेस, बोली- हैरान हूं...

5 Sep 2025

PHOTO: Instagram @kaurdalljiet

दलजीत कौर टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. ऑनस्क्रीन किरदारों के साथ-साथ वो रियल लाइफ में भी कई अहम किरदार निभा रही हैं.

शालीन पर बोलीं दलजीत

PHOTO: Instagram @kaurdalljiet

एक्ट्रेस ने दो बार शादी की, लेकिन दोनों ही बार उनके रिश्ते असफल रहे. दलजीत की पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी. शादी के बाद कपल एक बेटे जेडन के पेरेंट बने.

PHOTO: Instagram @kaurdalljiet

हालांकि, 2015 में शालीन और दलजीत तलाक लेकर हो गए. 2023 में दलजीत ने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की, लेकिन एक साल ही में दोनों अलग हो गए.

PHOTO: Instagram @kaurdalljiet

वहीं अब दलजीत का कहना है कि एक्स हसबैंड शालीन को उनके बेटे जेडन से कोई मतलब नहीं है. वो बेटे की जिंदगी से गायब हो चुके हैं.

PHOTO: Instagram @kaurdalljiet

Free Press Journal संग बातचीत में उन्होंने शालीन को लेकर कहा कि एक पल तुम वहां होते हो और अगले पल अचानक गायब हो जाते हो. ऐसा हुआ और बहुत चौंकाने वाला था.

Video: Instagram @kaurdalljiet

'मेरे लिए हमेशा ये मायने रखता था कि जेडन के लिए क्या बेहतर है. जब खुद को साबित करने का समय आया, तो वो गायब हो गया. उन्हें मुझसे या अपने बेटे मतलब ही नहीं है.'

PHOTO: Instagram @kaurdalljiet

'जेडन हमेशा अपने पिता को ढूंढ़ता रहा. भगवान ना करे कभी किसी बच्चे को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़े. जेडन उसका पिता डिजर्व करता है.'

PHOTO: Instagram @kaurdalljiet

'मैंने शालीन को बेटे से मिलने के लिए कभी नहीं रोका. उन्हें सम्मान दिया. लेकिन 9 साल बाद वो गायब हो गए. अब जेडन को हमेशा इस खालीपन के साथ जीना होगा.'

PHOTO: Instagram @kaurdalljiet

इससे पहले शालीन ने एक इंटरव्यू में दलजीत के आरोपों को झूठा बताया था.

PHOTO: Instagram @shalinbhanot