10 महीने में टूटी शादी, Ex पति की माफी के इंतजार में दिलजीत, बोलीं- आखिरी सांस तक...

5 Sept 2025

Photo: Instagram @kaurdalljiet

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दो शादियां टूटी हैं. उन्होंने दूसरे पति निखिल पटेल को फिर से फटकार लगाई है.

Ex हसबैंड पर भड़कीं दलजीत

Photo: Instagram @kaurdalljiet

दलजीत न्याय चाहती हैं. उनका कहना है निखिल अपनी हकरतों के लिए उनसे माफी मांगे. इंसाफ की लड़ाई को वो जारी रखेंगी.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

फ्री प्रेस जनरल को दिए इंटरव्यू में दलजीत ने कहा- जब शादी हुई थी मैं बहुत खुश थी, लेकिन जब वो टूटी तो मेरे अंदर बहुत गुस्सा और नाराजगी रही.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

निखिल को ये पता होना चाहिए कि मैं चुप नहीं बैठूंगी. मैं आखिर तक लड़ूंगी क्योंकि उन्हें पता होना चाहिए जो उन्होंने किया वैसा नहीं होना चाहिए.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

उनकी (निखिल) माफी अभी बाकी है. अगर वो खुद माफी नहीं मांगेगे तो उस माफी को लेने के लिए मैं किसी हर कोशिश करूंगी.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

क्योंकि ऐसे नहीं होता कि तुम शादी करो, दूल्हा बनो, फिर कहो कि शादी तो हुई ही नहीं है. मेरी आत्मा मेरी आखिरी सांस से पहले उनकी माफी चाहती है.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

दलजीत और निखिल ने मार्च 2023 में शादी की थी. 2024 में उन्होंने तलाक फाइल किया. उनकी ये शादी बस 10 महीने ही चली.

Photo: Instagram @kaurdalljiet

एक्ट्रेस ने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने का आरोप लगाया था. दोनों के बीच कानूनी मामला चल रहा है. निखिल का कहना है उनकी कोई शादी नहीं हुई थी...

Photo: Instagram @kaurdalljiet

दलजीत संग जो भी उनकी शादी की रस्में हुई थीं वो कल्चरल इवेंट का हिस्सा थीं. निखिल की इस बात के खिलाफ ही दलजीत अपनी लड़ाई लड़ रही हैं.

Photo: Instagram @kaurdalljiet