सलमान की एक्ट्रेस बनेगी 'TV पर नागिन', सालों बाद मिला काम? बोली- मना नहीं करूंगी...

19 Dec 2025

Photo: Instagram @shahdaisy

27 दिसंबर से एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' शुरू हो रहा है. ऑनलाइन इस शो के काफी सारे प्रोमोज सामने आ चुके हैं.

डेजी को नहीं मिल रहा काम

Photo: Instagram @shahdaisy

फैन्स इस शो के एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पर अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि एंड मोमेंट पर डेजी शाह ने प्रियंका चाहर चौधरी को इस शो से रिप्लेस कर दिया है. 

Photo: Instagram @shahdaisy

खुद डेजी शाह ने इस खबर पर रिएक्ट किया है. डेजी से जब रिपोर्ट्स को लेकर पुष्टि की गई तो उन्होंने कहा- अगर होगा तो मना नहीं करूंगी. 

Photo: Instagram @shahdaisy

मुझे ये शो बहुत पसंद है. अगर एकता कपूर मुझे इस शो के लिए अप्रोच करती भी हैं तो मैं इसे खुशी-खुशी करना पसंद करूंगी. 

Photo: Instagram @shahdaisy

हालांकि, प्रियंका चाहर चौधरी अभी के लिए इस रोल के लिए बेस्ट हैं. Filmygyan में डेजी ने कहा- एकता कपूर का निर्णय है और ये उन्हीं का शो भी है.

Photo: Instagram @shahdaisy

वो जिसको भी अपने शो में लेकर आना चाहती हैं, वो लेकर आएंगी. और प्रियंका अभी के लिए शो की 'नागिन' हैं. मुझे ऑफर होता है तो मैं भी इस शो को करना चाहूंगी.

Photo: Instagram @shahdaisy

बता दें कि डेजी आजकल अपने वेट लॉस को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. काफी सालों से डेजी स्क्रीन से दूर हैं. कमबैक करना चाहती हैं. 

Photo: Instagram @shahdaisy