24 AUG 2025
Photo: Instagram @shahdaisy
एक्ट्रेस डेजी शाह को सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से घर-घर में खास पहचान मिली है. डेजी एक्ट्रेस होने के साथ एक शानदार डांसर भी हैं.
Photo: Instagram @shahdaisy
डेजी शाह ने अब एक शॉकिंग खुलासा किया है. लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी.
Photo: Instagram @shahdaisy
Hauterrfly संग बातचीत में डेजी शाह ने बताया- डोंबिवली में कई बार मेरे साथ ये सब हुआ है कि मैं फुटपाथ पर चल रही हूं और कोई शख्स मेरे पास से गुजरा और उसने मुझे बुरी तरह छुआ.
Photo: Instagram @shahdaisy
'मैं जब तक पीछे मुड़कर देखती थी तो मुझे पता ही नहीं चलता था कि मुझे गंदे तरीके से छूने वाला शख्स आखिर है कौन? क्योंकि वहां काफी ज्यादा भीड़ होती थी. '
Photo: Instagram @shahdaisy
डेजी ने कहा कि उस जगह भीड़भाड़ और अफरातफरी होने की वजह से वो कुछ नहीं कर पाती थीं, लेकिन जयपुर में जब उनके साथ छेड़छाड़ की गई तो वहां सिचुएशन अलग थी.
Photo: Instagram @shahdaisy
डेजी ने बताया कि वो एक दफा जयपुर की पॉपुलर हवेली में एक गाना शूट कर रही थीं. हवेली में जाने और बाहर निकलने का रास्ता एक ही था.
Photo: Instagram @shahdaisy
'उस दौरान लगभग 200 डांसर्स के साथ सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए थे. शूटिंग खत्म होते ही सब एक साथ बाहर निकलने की जल्दी में थे. उस भीड़ में किसी ने मेरी बैक पर मुझे बुरी तरह छुआ था.'
Photo: Instagram @shahdaisy
'मैंने तब ना राइट देखा और ना लेफ्ट...मैंने बस अपने पीछे के लोगों को मारना शुरू कर दिया. मुझे जो भी दिखाई दिया, मैंने उसे पीट दिया, क्योंकि उस वक्त मैं बहुत ज्यादा गुस्से में थी.'
Photo: Instagram @shahdaisy