'मैं 25 दिन तक उसके बेड पर...', अमाल के डिप्रेशन पर बोले पिता डब्बू मलिक

23 Sep 2025

Photo: X/@daboomalik

फैमिली से मदभेद को लेकर चर्चा में रहे सिंगर-कम्पोजर अमाल मलिक की बिग बॉस के घर में एंट्री हो चुकी है. जहां उनका खेल ऑडियंस को काफी पंसद आ रहा है. सलमान खान खुद उनकी तारीफ कर चुके हैं.

अमाल के डिप्रेशन पर बोले डब्बू

Photo: X/@HotstarReality

वहीं इस बीच म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक ने हाल ही में अपने बेटे के डिप्रेशन वाले दिनों को याद कर रिएक्शन दिया है.

Photo: X/@HotstarReality

सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में डब्बू मलिक ने बताया, 'मैं जान चुका था कि बहुत सारे लेवल पर चीजें गलत हो रही है. मैं अपनी फैमिली में भी सभी को बता रहा था कि शायद अमाल गलत डायरेक्शन में जा रहा है.'

Photo: X/@daboomalik

डब्बू मलिक कहा, 'हम लोग शायद इसे नजरअंदाज कर रहे हैं और हम अरमान की तरफ ज्यादा फोकस कर रहे हैं. कहीं न कहीं हमसे चूक हो रही है.'

Photo: X/@daboomalik

'लेकिन अच्छा हुआ अमाल ने सारी दुनिया के सामने परिवार से रिश्ता तोड़ने का पोस्ट किया, इससे हमें पता चल गया कि हम जो सोच रहे थे, वो सच था.

Photo: X/@daboomalik

इसके बाद डब्बू ने कहा, 'उस पोस्ट के बाद मैं अमाल के पास पहुंच गया और 25 दिन तक उसके बेड पर था. उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि पापा को निकाले कैसे. मुझे तो पहले लगा ये पब्लिसिटी स्टंट है, लेकिन पता चला वो तो बोल चुके थे.'

Photo: X/@daboomalik

'अमाल मुझसे कहता रहा कि आप मेरे पास से जाओ, लेकिन मैं हिला नहीं. उसके बाद एक-एक कहानी उसकी जिंदगी का सुनता रहा. जब तक मैंने उसे बिग बॉस में नहीं पहुंचाया तब तक में सिक्योर्ड नहीं रहा. अब मुझे खुशी है.'

Photo: X/@HotstarReality

बता दें कि अमाल बिग बॉस में जाने से पहले क्लीनिकली डिप्रेशन में होने पर खूब चर्चा में रहे थे. उन्होंने पब्लिकली अपने परिवार से रिश्ते तोड़ लिए थे.

Photo: X/@HotstarReality