अमाल की बदतमीजियों पर भड़के पिता डब्बू, सलमान के सामने निकले आंसू, हुए शर्मिंदा 

18 Oct 2025

PHOTO: Screengrab 

दिवाली के मौके पर बिग बॉस हाउस में भी कई बम फूटने वाले हैं. इस वीकेंड का वार म्यूजिक कंपोजर और अमाल के पिता डब्बू मलिक शो में बतौर गेस्ट नजर आएंगे. 

डब्बू मलिक के निकले आंसू

PHOTO: Screengrab 

बिग बॉस के मंच से डब्बू ने बेटे अमाल को उनकी बदमतीजियों के लिए फटकार लगाई. प्रोमो में सलमान, अमाल से कहते हैं कि रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दिया है.

PHOTO: Screengrab 

तुम्हें किसने अधिकार दिया कि तुम उनकी थाली छीन लो? तुम फहराना की मां पर गए, तुम्हें क्या लगता है, तुम सही हो? उन्होंने कहा, इसे मेरी अंतिम चेतावनी समझो. 

PHOTO: Screengrab 

इसके बाद डब्बू मलिक आते हैं और अमाल से कहते हैं कि मैं बाप हूं, और मैं यह कहने आया हूं कि तू झगड़ ले, लेकिन अपनी जुबान पर काबू रख बेटा.

PHOTO: Screengrab 

डब्बू कहते हैं कि अपने माथे पर मत लिखवा कि तू इस तरह से बर्ताव कर रहा है. इतना कहकर डब्बू मलिक रोने लगते हैं. वहीं अमाल ने भी पिता से माफी मांगी.

PHOTO: Screengrab 

वीकेंड का वार पर अमाल इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए.

PHOTO: Screengrab 

अब देखते हैं कि पिता और सलमान की आखिरी चेतावनी के बाद अमाल अपनी जुबान पर काबू रख पाते हैं या नहीं.

Video: Instagram @Colorstv