24 Sep 2025
Photo: Instagram @shalini2704
एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर शालिनी चौधरी टीवी शोज आहट, क्राइम पेट्रोल में नजर आ चुकी हैं. वो उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं, लेकिन कुछ पैसे कमाकर जिंदगी गुजारने के मकसद से वो मुंबई चली गई थीं.
Photo: Instagram @shalini2704
मुंबई जाकर उन्होंने काफी स्ट्रगल किया. वो दर-दर भटकीं, ताकि अपने दो बेटों को वो एक अच्छी जिंदगी दे सकें.
Photo: Instagram @shalini2704
ईटाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, शालिनी ने बताया- जिंदगी का सबसे बड़ा चैलेंज ये होता है कि आपके पास पैसा नहीं होता, आपके पास कोई प्रॉपर्टी नहीं होती और ना ही आपके पास किसी का सहारा होता है.
Photo: Instagram @shalini2704
'दो बच्चों की जिम्मेदारी और आपके पास खाने को भी कुछ नहीं है. तो आप अपने बच्चों का पेट कैसे भरोगे?'
Photo: Instagram @shalini2704
शालिनी आगे बोलीं- मैं ऐसी महिला थी, जिसने जिंदगी में कभी मार्केट से सब्जी भी नहीं खरीदी थी. ऐसी लड़की मुंबई में क्या करती?
Photo: Instagram @shalini2704
'लेकिन वहां मेरी बहन साथ थी. वो भी जॉब तलाश कर रही थी. मैं कुछ लोगों से मिली थी, जिन्होंने मुझे काम दिया था. मैंने फिर सीरियल 'बीवी ओह बीवी' किया. उसके बाद मैंने तीन शॉर्ट फिल्में कीं.'
Photo: Instagram @shalini2704
'मेरे अंदर दो लोगों के सामने खड़े होने की भी हिम्मत नहीं होती थी, लेकिन अपने बच्चों की खातिर मैंने ये सब किया.'
Photo: Instagram @shalini2704
शालिनी ने बताया कि जब वो पति से अलग हुई थीं, तब उनके पास 50 पैसे भी नहीं थे और उनके ऊपर दो बच्चों की जिम्मेदारी थी.
Photo: Instagram @shalini2704
कई दफा उनके पास चाय तक पीने को नहीं होती थी. तो कई दफा 24 से 48 घंटों तक उनके पास खाने को भी कुछ नहीं होता था. उनके पास सिर छिपाने के लिए कोई छत भी नहीं थी.
Photo: Instagram @shalini2704
मगर उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रहीं. साल 2012 में उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोली. आज वो लैविश लाइफ जीती हैं.
Photo: Instagram @shalini2704