13 MAR 2025
Credit: Instagram
आरजे महवश इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं. वो हाल ही में चहल संग क्रिकेट मैच एंजॉय करती भी दिखी थीं.
महवश ने सेक्शन 108 फिल्म प्रोड्यूस की है. एक आरजे की जॉब करने से लेकर प्रोड्यूसर बनने का सफर उन्होंने बेहद कम समय में तय किया है.
महवश को अपनी फिल्म के लिए एक अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. इसे पाकर वो इमोशनल हो गईं और अपनी जर्नी पर बात की.
फोटो शेयर कर महवश ने लिखा- अपने पहले ब्रांड प्रमोशन के लिए केवल 2000 रुपये से शुरुआत करने से लेकर अब एक फुल टाइम फिल्म प्रोड्यूसर बनने तक...
मैंने ये सब देखा है, लेकिन मेरा विश्वास करो छोटे शहर से निकल कर ये सब करना, हमारे लिए तो MC डोनाल्ड्स जाना ही बहुत बड़ी बात होती थी.
उस समय सोचते थे कि क्रेजी कर लिया आज, मेट्रो सिटी घुमने का क्रेज होता था भाई. फिर, नए शहर में अकेला आना और अपने दम पर सब हासिल करना...
मजा बहुत आता है खुद से कुछ करने में. इतने बड़े सपने तो देखे भी नहीं, जितने पूरे कर लिए. वैसे ये मेरा पहला अवॉर्ड नहीं है लेकिन हर छोटी अचीवमेंट स्पेशल लगती है.
बता दें, महवश पहली बार तब चर्चा में आई थीं जब उनका एक बाथरूम प्रैंक वीडियो वायरल हुआ था. वो बॉयज वॉशरूम में घुस गई थीं और बॉल फेंक कर अंदर बैठे लोगों से वापस मांग रही थीं.
इस प्रैंक पर उनकी खूब किरकिरी हुई थी, लोगों ने उन्हें खूब ताने दिए थे और कहा था कि अगर यही काम किसी लड़के ने लेडीज वॉशरूम में किया होता तो बवाल मच जाता.