सिंगर की दुल्हन बनेंगी क्रिकेटर स्मृति मंधाना, दूल्हे ने दी जीत की बधाई, कब है शादी?

3 NOV 2025

Photo: Instagram @palash_muchhal

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शानदार जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है. पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. 

दुल्हन बनेंगी स्मृति मंधाना?

Photo: Instagram @palash_muchhal

फाइनल्स में क्रिकेटर स्मृति मंधाना का प्रदर्शन भी काफी इंप्रेसिव रहा. वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्मृति मंधाना अब अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. 

Photo: Instagram @palash_muchhal

शादी से पहले सिंगर पलाश ने अपनी होने वाली दुल्हन स्मृति मंधाना की फोटो शेयर करके उन्हें जीत की बधाई भी दी है. स्मृति के लिए पलाश की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. 

Photo: Instagram @palash_muchhal

बता दें कि स्मृति मंधाना पिछले कुछ सालों से म्यूजिशियन, सिंगर, एक्टर और डायरेक्टर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं. दोनों सोशल मीडिया पर खुलकर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं. 

Photo: Instagram @palash_muchhal

पलाश मुच्छल ने कुछ वक्त पहले कंफर्म किया था कि वो जल्द ही स्मृति मंधाना को अपनी दुल्हन बनाने वाले हैं.

Photo: Instagram @palash_muchhal

रिपोर्ट में बताया गया था, पलाश और स्मृति की शादी इसी महीने 20 नवंबर को होने वाली है. शादी महाराष्ट्र के सांगली में धूमधाम से होगी. हालांकि, शादी की डेट को दोनों ने अभी कंफर्म नहीं किया है. 

Photo: Instagram @palash_muchhal

दरअसल, सांगली स्मृति मंधाना का होमटाउन है, जो क्रिकेटर के दिल के काफी करीब है. इसलिए वो इसी जगह शादी करके मैरिड लाइफ की शुरुआत करेंगी.  

Photo: Instagram @palash_muchhal

ऐसे में वर्ल्ड कप की जीत के बाद फैंस को अब बेताबी से स्मृति मंधाना और पलाश की शादी का इंतजार है. फैंस स्मृति को दु्ल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेकरार हैं. 

Photo: Instagram @palash_muchhal