शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना ने पलाश को किया अनफॉलो? जानें क्या है सच

26 Nov 2025

Photo: Instagram @palash_muchhal

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. 

चर्चा में पलाश-स्मृति का रिश्ता

Photo: Instagram @palash_muchhal

23 नवंबर को दोनों शादी करने वाले थे. मगर अचानक स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने पर दोनों की शादी टाल दी गई.

Photo: Instagram @palash_muchhal

अब सोशल मीडिया पर स्मृति और पलाश के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं.

Photo: Instagram @palash_muchhal

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है, जिसकी वजह से शादी टूटी है. वहीं, ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि पलाश और स्मृति ने इंस्टाग्राम से एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.

Photo: Instagram @palash_muchhal

मगर ये सच नहीं है. स्मृति मंधाना अभी भी इंस्टाग्राम पर पलाश को फॉलो कर रही हैं. यहां आप उनकी फॉलोइंग लिस्ट में पलाश का नाम देख सकते हैं. 

Photo: Instagram @smriti_mandhana

पलाश भी स्मृति को फॉलो कर रहे हैं. बाकी सोशल मीडिया पर चल रहे दावों का सच क्या है? ये तो पलाश और स्मृति ही बता सकते हैं.

Photo: Instagram @palash_muchhal

हालांकि, शादी टलने के बाद स्मृति ने सोशल मीडिया पर अपने सभी प्री-वेडिंग फंक्शन्स के फोटोज डिलीट कर दिए हैं. इसलिए दोनों के रिश्ते को लेकर सस्पेंस और ज्यादा बढ़ गया है. 

Photo: Instagram @palash_muchhal