16 Nov 2025
Photo: Instagram @palash_muchhal
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर-डायरेक्टर पलाश मुच्छल अब हमसफर बनने जा रहे हैं.
Photo: Instagram @palash_muchhal
पलाश और स्मृति की शादी इसी महीने होने वाली है. शादी की तारीख यूं तो 20 नवंबर बताई जा रही है. मगर होने वाले दूल्हा-दुल्हन ने अभी अपनी वेडिंग डेट कंफर्म नहीं की है.
Photo: Instagram @palash_muchhal
इसी बीच स्मृति और पलाश की शादी को लेकर सिंगर की बहन पलक मुच्छल ने बड़ा अपडेट दिया है.
Photo: Instagram @palash_muchhal
दरअसल, आज सुबह पलक मुच्छल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. पैप्स ने इस दौरान पलक से उनके भाई पलाश और स्मृति की शादी को लेकर सवाल कर डाला.
Photo: Instagram @palash_muchhal
पैप्स ने पलक से पूछा कि पलाश भाई कहां हैं? इसपर पलक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- पलाश शादी की तैयारियां कर रहे हैं.
Video: Social Media
ये बात सुनकर फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस अब पलाश और स्मृति को दु्ल्हन-दूल्हा के जोड़े में देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
Photo: Instagram @palash_muchhal
बता दें कि अक्टूबर में एक प्रेस इवेंट के दौरान पलाश ने क्रिकेटर स्मृति मंधाना संग अपनी शादी को कंफर्म किया था.
Photo: Instagram @palash_muchhal
पलाश ने कहा था कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं. फैंस भी अब दोनों की शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @palash_muchhal