क्रिकेटर स्मृति मंधाना का दूल्हा बनने जा रहा ये सिंगर, 6 साल की डेटिंग के बाद होगी शादी

19 OCT 2025

Photo: Instagram @palash_muchhal

क्रिकेट और ग्लैमर वर्ल्ड का नाता काफी गहरा है. अब एक बार फिर दोनों इंडस्ट्री का मिलन होने जा रहा है.

शादी करने जा रहा सिंगर

Photo: Instagram @palash_muchhal

इंडियन म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 

Photo: Instagram @palash_muchhal

पलाश मुच्छल ने खुद स्मृति मंधाना संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट की है. दोनों लंबे समय से रिश्ते में हैं. आइए जानते हैं कि आखिर पलाश मुच्छल कौन हैं, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना के दूल्हा बनने जा रहे हैं. 

Photo: Instagram @palash_muchhal

पलाश मुच्छल का जन्म 1995 में एक मारवाड़ी फैमिली में हुआ था. वो इंदौर के रहने वाले हैं. 

Photo: Instagram @palash_muchhal

पलाश मुच्छल एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर हैं. वो एक फेमस म्यूजिक कंपोजर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.

Photo: Instagram @palash_muchhal

पलाश ने म्यूजिक कंपोजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी. उन्होंने सबसे पहले शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'ढिश्कियाऊं' के लिए म्यूजिक कंपोज किया था. 

Photo: Instagram @palash_muchhal

पलाश ने अमिताभ बच्चन की 'भूतनाथ रिटर्न्स' में भी म्यूजिक कंपोजर के तौर पर काम किया है. उन्होंने कई गाने भी गाए हैं. 

Photo: Instagram @palash_muchhal

म्यूजिक के अलावा वो एक्टिंग में भी लक आजमा चुके हैं. उन्होंने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'खेलें हम जी जान से' में एक्टिंग भी की है. 

Photo: Instagram @palash_muchhal

सिंगिंग, एक्टिंग और म्यूजिक कंपोजर होने के अलावा वो डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं. वो वेब सीरीज 'रिक्शा' और राजपाल यादव की 'अर्ध' डायरेक्ट कर चुके हैं. 

Photo: Instagram @palash_muchhal

पलाश की बहन पलक मुच्छल भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर हैं. उन्होंने कई बड़े स्टार्स की फिल्मों में गाने गाए हैं. 

Photo: Instagram @palash_muchhal

पलाश और स्मृति मंधाना के रिश्ते की बात करें तो ऐसी रिपोर्ट्स है कि दोनों साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे संग कोजी मोमेंट्स शेयर करते नजर आते हैं. अब दोनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. 

Photo: Instagram @palash_muchhal