हरियाणा के छोरे की दुल्हन बनेंगी क्रिकेटर शेफाली, कपिल के शो में मिला प्रपोजल, पक्का हुआ रिश्ता?

31 DEC 2025

Photo: Instagram @shafalisverma17

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धुरंधर खिलाड़ियों ने शिरकत की. सभी ने अपने अंदाज से शो में चार चांद लगा दिए. 

शादी करेंगी शेफाली?

Photo: Instagram @shafalisverma17

कपिल के शो में बल्लेबाज शेफाली वर्मा को ऑडियंस में आए एक शख्स ने शादी का ऑफर दे डाला.

Photo: Instagram @shafalisverma17

फैन ने शेफाली वर्मा को प्रपोज करते हुए कहा- वैसे तो पूरी टीम खूबसूरत है, लेकिन आज मेरा प्रपोजल शेफाली वर्मा के लिए है.

Photo: Screengrab

'कारण ये है कि मैं भी हरियाणा से हूं, तो वाइब और लोकेशन दोनों मैच हो जाएगी.'

Video: Instagram @priyansh.edits

'दूसरा कारण ये है कि मेरी सरकारी नौकरी है. उन्हें तो पता ही है कि हरियाणा में सरकारी नौकरी की कितनी अहमियत होती है.' पर शेफाली वर्मा बोलीं- इससे खुशी नहीं हुई. थोड़ा और बताओ. 

Photo: Screengrab

फैन आगे बोला- हाईवे पर अपनी जमीन है. शेफाली बोलीं- कितने तक का है? फैन ने जवाब दिया- अब तो करोड़ों में कीमत है. 

Photo: Instagram @shafalisverma17

'मैं तो मम्मी-पापा भी साथ लेकर आया हूं. शेफाली बोलीं- यहां पर शुभ विवाह करने आए हो क्या?'

Photo: Instagram @shafalisverma17

फैन की मां फिर क्रिकेटर शेफाली से बोलीं- हम पूरी तैयारी के साथ आए हैं. आप देख लो.  

Photo: Instagram @shafalisverma17

कपिल बीच में मजे लेते हुए बोले- पूरी तैयारी कैसे, घोड़ी बाहर बंधी है क्या? कपिल की बात पर हर किसी की हंसी छूट गई. कुलमिलाकर शो काफी एंटरटेनिंग रहा. 

Photo: Instagram @shafalisverma17