21 Sep 2025
Photo: Instagram @geetabasra
बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह ने साल 2015 में शादी रचाई थी. शादी के बाद दोनों 2 बच्चों के पेरेंट बने.
Photo: Instagram @geetabasra
गीता बसरा ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि पहली बेटी के जन्म के बाद उन्होंने काफी मुश्किल वक्त देखा. उन्होंने बताया कि पहली बेटी के जन्म के बाद उनका दो बार मिसकैरिज हुआ था.
Photo: Instagram @geetabasra
Hauterfly संग बातचीत में गीता बसरा ने कहा- मैंने दो बार ट्राई किया था और मेरे दो मिसकैरिज हुए थे.
Photo: Instagram @geetabasra
'वो बहुत मुश्किल वक्त था, क्योंकि आपको लगता है कि आप फिट हो, योगा कर रहे हो, सही चीजें खा रहे हो, तो फिर गलत क्या हो सकता है?'
Video: Instagram @geetabasra
'ऐसा फील होता था कि मैं बेबी क्यों नहीं होल्ड कर पा रही हूं? मेरा मिसकैरिज क्यों हो रहा है? लेकिन जब ये हुआ तो इस चीज ने मुझे काफी हिट किया. मैं अतीत में चली गई थी.'
Photo: Instagram @geetabasra
'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा मिसकैरिज होगा, क्योंकि पहली प्रेग्नेंसी काफी स्मूद थी. मगर 3 साल बाद मैं जब प्रेग्नेंट हुई और मेरा मिसकैरिज हुआ, तब मुझे उस चीज की उम्मीद ही नहीं थी.'
Photo: Instagram @geetabasra
'मेरा जब पहला मिसकैरिज हुआ था तब हरभजन पंजाब में थे. वो अगले ही दिन लौट आए थे. हॉस्पिटल में छोटा प्रोसिजर भी हुआ था, उस वक्त हरभजन मेरे साथ ही रहे थे. '
Photo: Instagram @geetabasra