मालती ने बचपन में झेला वायलेंस, 'पेरेंट्स ने मारा, ट्रॉमा का असर है आजतक'

29 DEC 2025

Photo: Instagram @maltichahar

बिग बॉस 19 में नजर आ चुकीं क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर यूं तो काफी बिंदास हैं. मगर उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी दर्द सहा है. 

मालती चाहर ने सहा दर्द

Photo: Instagram @maltichahar

हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में मालती ने बताया कि उनका बचपन काफी तकलीफ में बीता है. वो अपने पेरेंट्स के लड़ाई-झगड़े और घर में वायलेंस देखकर बड़ी हुई हैं.

Photo: Instagram @maltichahar

मालती बोलीं- हम शुरुआत में 1BHK घर में रहते थे. ऐसे में अगर आपके पेरेंट्स के बीच लड़ाई होती है तो आप कहां जाओगे? 

Photo: Instagram @maltichahar

'कई बार पिता से झगड़ा करने के बाद मेरी मां मुझे पीटती थीं. कई दफा मेरे पापा भी मुझे मारते थे. उन्होंने कभी ये समझने की कोशिश नहीं कि की इसका मुझपर क्या असर होगा. '

Photo: Instagram @maltichahar

'मेरे पेरेंट्स के बीच कंपैटिबिलिटी इश्यू थे. वो दोनों पिछले 13 साल से अलग ही रह रहे हैं.' 

Photo: Instagram @maltichahar

मालती ने ये भी कहा कि घर की बड़ी बेटी होने की वजह से उन्हें अपने पेरेंट्स के बीच की टेंशन देखनी पड़ती थी. 

Photo: Instagram @maltichahar

क्योंकि उनके भाई दीपक ने क्रिकेट खेलना शुरू ही किया था. इस वजह से वो इन लड़ाई-झगड़ों से दूर रहते थे. पेरेंट्स के वायलेंट रिश्ते का उनपर बुरा असर हुआ है. 

Photo: Instagram @maltichahar

Read Next