बिकिनी में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन, तान्या को कसा था तंज, हुईं ट्रोल

21 Oct 2025

PHOTO: Instagram @maltichahar

क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर हलचल मचा दी है.

बिकिनी में मालती

PHOTO: Instagram @maltichahar

शो में उन्होंने आते ही तान्या मित्तल को निशाना बनाना शुरू कर दिया. वो जब से बिग बॉस में आई हैं, तब से तान्या के झूठ का पर्दाफाश करती दिख रही हैं. 

PHOTO: Instagram @tanyamittalofficial

एक एपिसोड में मालती ने तान्या के साड़ी लुक पर कमेंट करते हुए कहा था कि बाहर आपके शॉर्ट ड्रेसेस में वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

Video: Instagram @tanyamittalofficial

मतलब मालती का कहना था कि शो में तान्या साड़ी पहनने का दिखावा कर रही हैं, जबकि पहले वो शॉर्ट और रिविलिंग कपड़े पहनती थीं.

PHOTO: Instagram @maltichahar

ये सोशल मीडिया है. ढ़ूंढ़ने वाले कुछ भी ढूंढ़ लेते हैं. तान्या के बाद लोगों ने खुद को संस्कार की मूर्ति बनाने वाली मालती की भी सिजलिंग फोटोज खोज निकालीं. 

PHOTO: Instagram @maltichahar

इंटरनेट पर वायरल फोटोज में वो पूल में बिकिनी में पोज देती दिख रही हैं. मालती की ग्लैमरस फोटोज ने यूजर्स का ध्यान खींचा और वो ट्रोल होने लगीं. 

PHOTO: Instagram @maltichahar

यूजर्स ने कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं. वो दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंकते. कुछ लोगों ने कहा कि मैडम शो में बकबक करने से पहले ये फोटोज छिपा देनी थी. 

PHOTO: Instagram @maltichahar

सिर्फ तान्या ही नहीं, बल्कि मालती, नेहल के कपड़ों पर भी कमेंट कर चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें सलमान खान से फटकार पड़ी थी. 

PHOTO: Instagram @maltichahar