7 Dec 2025
PHOTO: Instagram @its_jamielever
जॉनी लिवर की बेटी जेमी लिवर अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं. इस बार उन्होंने बिग बॉस कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की मिमिक्री की है.
PHOTO: Instagram @its_jamielever
जेमी ने इंस्टाग्राम पर तान्या की बिग बॉस जर्नी को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
PHOTO: Screengrab
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कुछ बोला नहीं है, लेकिन वो अपने एक्सप्रेशन से तान्या की खूब खिल्ली उड़ा रही हैं.
PHOTO: Screengrab
तान्या जर्नी वीडियो देखकर जिस तरह रोई थीं. जेमी भी उनकी तरह रोती दिख रही हैं.
PHOTO: Screengrab
जेमी का वीडियो देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ये बॉडी शेमिंग नहीं है? किसी का मजाक मत उड़ाओ, अच्छा नहीं लगता.
PHOTO: Screengrab
एक ने लिखा कि कॉमडी के नाम पर कुछ भी मत करो. कुछ यूजर्स ने लिखा कि किसी के आंसुओं का मजाक बनाना ठीक नहीं है.
Video: Instagram @its_jamielever
जेमी ने निगेटिव कमेंट्स पर रिएक्शन नहीं दिया है. देखते हैं कि आगे वो इस पर क्या कहती हैं.
PHOTO: Instagram @its_jamielever