डिलीवरी के 4 दिन बाद बेटे से मिलीं भारती, हुईं इमोशनल, दी हेल्थ अपडेट

23 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

कॉमेडियन भारती सिंह की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. भारती एक बार फिर बेटे की मां बन गई हैं. डिलीवरी के बाद भारती हॉस्पिटल से व्लॉग शूट कर रही हैं.

बेटे से मिलीं भारती 

PHOTO: Screengrab 

नए व्लॉग में भारती ने डिलीवरी के बाद पहली वॉक और बेटे काजू की हेल्थ के बारे में बात की. डिलीवरी के बाद पहला कदम रखते हुए भारती ने कहा, पहले बंदा जिसने अंतरिक्ष में कदम रखा था.

PHOTO: Screengrab 

'आज वैसी ही फीलिंग आ रही है. उठते हुए लगा जैसे दुश्मन से लड़कर उठी हूं. ये मेरा पहला कदम है बच्चे को पैदा करने के बाद धरती पर.'

PHOTO: Screengrab 

इसके बाद वो गणपति बप्पा मोरया कहते हुए खड़ी हुईं और बोलीं, 'चलो बच्चा देखने चलें.' भारती बेटे से मिलने के लिए NICU जाती हैं.

PHOTO: Screengrab 

भारती कहती हैं कि 'काजू एकदम सही है और अच्छे से दूध पी रहा है. मैं काजू से मिलकर आ चुकी हूं. काजू एकदम सही है. वो प्रॉपर फीड ले रहा.'

PHOTO: Screengrab 

बेटे की हेल्थ के बारे में बात करते हुए वो इमोशनल हो जाती हैं. भारती ने बताया कि बेटे की सारी रिपोर्ट्स ठीक हैं और हो सकता है कि आज उन्हें उनका काजू मिल जाए. 

PHOTO: Screengrab 

बेटे के मिलते ही भारती को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. भारती और हर्ष 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2022 में उन्होंने अपने पहले बेटे लक्ष्य (गोला) का वेलकम किया था.

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen