24 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
कॉमेडियन और एक्ट्रेस भारती सिंह ने शुक्रवार (19 दिसंबर) को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. पति हर्ष लिंबाचिया के साथ उन्होंने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया.
PHOTO: Screengrab
भारती अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना व्लॉग शेयर करती हैं और बच्चे के जन्म के बाद की इमोशनल मोमेंट्स के बारे में बताती हैं.
PHOTO: Screengrab
नए व्लॉग में भारती ने बताया कि डिलीवरी के दो दिन बाद वो अपने नन्हे राजकुमार से मिलीं. 2 दिन के इंतजार के बाद जब पहली बार उन्होंने अपने बेटे को गोद में लिया, तो वो इमोशनल हो गईं.
PHOTO: Screengrab
भारती ने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद उसे कई मेडिकल टेस्ट्स के लिए ले जाया गया था. जब हॉस्पिटल स्टाफ बच्चे को लेकर आया, तो वो अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाईं.
PHOTO: Screengrab
बेटे को गोद में लेकर भारती कहती हैं कि कितना प्यारा है. आखिरकार काजू मेरे हाथ में आ गया. एकदम सुंदर और हेल्दी बेबी है, गोले की तरह. बहुत जल्दी इसकी शक्ल हम आपको दिखाएंगे.
PHOTO: Screengrab
आगे उन्होंने कहा कि आखिरकार मेरा काजू मेरे हाथ में है. दो दिन बाद बच्चा मिला है यार. खुश रहे, बच्चा हेल्दी रहे.
PHOTO: Screengrab
भारती ने ये भी बताया कि वो मैटरनिटी ब्रेक नहीं लेंगी. वो जल्द ही लाफ्टर शेफ के सेट पर कमबैक करेंगी.
PHOTO: Screengrab