बेटे के जन्म के बाद पोस्टपार्टम झेल रहीं भारती, रात काटना हुआ मुश्किल, बोलीं- खूब रोई...

24 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

कहते हैं कि मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है. लेकिन मां बनने के साथ एक महिला को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है. जैसे भारती सिंह कर रही हैं.

मां बनकर रोईं भारती 

PHOTO: Screengrab 

19 दिसंबर को भारती और हर्ष लिम्बाचिया ने अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया. दूसरी बार बेटे की मां बनकर भारती खुश हैं, पर उन्हें पोस्टपार्टम डिप्रेशन भी झेलना पड़ रहा है.

PHOTO: Screengrab 

यूट्यूब व्लॉग के जरिए भारती फैन्स के साथ अपना मदरहुड एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं. नए व्लॉग में उन्होंने कहा कि अभी दिन तो मेरा निकल जाता है, लेकिन रात काटना बहुत मुश्किल होता है. 

PHOTO: Screengrab 

आगे उन्होंने कहा कि पोस्टपार्टम जो इफेक्ट होता है. वो बहुत हो रहा है. कल तो ऐसा हुआ कि मैं उठ-उठ कर रो रही थी. बहुत ज्यादा रोना निकल रहा था.

PHOTO: Screengrab 

भारती कहती हैं कि काजू के जन्म के बाद गोला को संभालना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. हम जब काजू से मिलने के लिए नर्सरी गए थे और मैंने उसे गोद में लिया, तो गोला का मुंह उतर गया.

PHOTO: Screengrab 

मुझे इतना अजीब लगा कि मैंने उसे तुरंत छोड़ दिया. कैसे होगा मुझे समझ नहीं आ रहा है, लेकिन इसे पहल दी जाएगी थोड़े दिन. उसे क्या पता कि क्या हो रहा है, लेकिन गोला सब समझता है. 

PHOTO: Screengrab 

इतना सब कहते हुए भारती इमोशनल हो जाती हैं. उनकी आंखें भर आती हैं. भारती ने कहा कि वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद जल्द ही काम पर लौटेंगी.  

PHOTO: Screengrab