27 की उम्र में दूल्हा बनेगा करोड़पति यूट्यूबर, भारती ने कंफर्म की शादी, बोलीं- इसी साल...

24 July 2025

Photo: Instagram @elvish_yadav

यूट्यूबर एल्विश यादव की शादी कब होगी, ये सवाल हॉट टॉपिक बना हुआ है. बीते दिनों लाफ्टर शेफ सीजन 2 में भारती ने इसका खुलासा किया था.

दूल्हा बनेंगे एल्विश यादव?

Photo: Instagram @elvish_yadav

भारती ने बताया था कि एल्विश की शादी होने वाली है. उन्होंने यूट्यूबर की वेडिंग लोकेशन भी रिवील की थी.

Photo: Yogen Shah

बीती रात भारती ने एक अवॉर्ड फंक्शन अटेंड किया था. यहां भारती से एल्विश की शादी पर सवाल किया गया.

Photo: Yogen Shah

भारती से पैप्स पूछा-  आपने लाफ्टर शेफ में कहा था कि एल्विश की शादी होने वाली है. वो क्या है? क्या ये सच है?

Photo: Yogen Shah

जवाब में कॉमेडियन बोलीं- वो वही है. होने वाली है एल्विश की शादी. इसी साल होने वाली है एल्विश यादव की शादी.

Photo: Yogen Shah

एल्विश की शादी की गुडन्यूज सुनकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्हें बस एल्विश के रिएक्शन का इंतजार है.

Photo: Instagram @elvish_yadav

कुकिंग शो लाफ्टर शेफ में कृष्णा ने एल्विश की शादी का जिक्र किया था. तब भारती ने कहा था कि वो 25 दिसंबर 2025 को शादी करने वाले हैं.

Photo: Instagram @elvish_yadav

कॉमेडियन ने ये भी बताया था कि एल्विश की शादी उदयपुर में होगी. भारती के इस दावे को एल्विश ने शो में नकारा नहीं था.

Photo: Bharti Singh vlog screengrab

जिसकी वजह से फैंस ने कयास लगाए कि ये खबर सच है. क्योंकि यूट्यूबर ने शादी की डेट और लोकेशन पर विरोध नहीं जताया था.

Photo: Instagram @elvish_yadav

Read Next