2 बच्चों का पिता है CID एक्टर, 25 साल बाद दोबारा रचाई शादी? दुल्हन संग फोटो वायरल

28 NOV 2025

PHOTO: Screengrab 

अदित्य श्रीवास्तव बीते बीस साल से ज्यादा वक्त से मनोरंजन जगत में एक्टिव हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान टीवी सीरियल CID से मिली.

दूल्हा बना CID एक्टर 

PHOTO: Screengrab 

CID में उन्होंने इंस्पेक्टर अभिजीत का रोल निभाया था. असल जिंदगी में वो शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे आरुषि और अद्विका हैं. 

PHOTO: Screengrab 

आदित्य श्रीवास्तव की शादी मानसी श्रीवास्तव से हुई. दोनों की शादी 2003 में हुई थी और 22 नवंबर को उन्होंने अपनी 25वीं एनिवर्सरी का जश्न मनाया.

PHOTO: Screengrab 

सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में उनकी तस्वीरें वायरल हुईं, जिन्हें देखकर लोगों को लगा कि शायद वो दोबारा शादी कर रहे हैं.

PHOTO: Screengrab 

बाद में पता चला कि वो एनिवर्सरी के खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए सज-धजकर तैयार हुए थे. वेडिंग एनिवर्सरी पर आदित्य ने वाइफ मानसी के साथ रोमांटिक डांस भी किया.

Video: Social Media 

CID एक्टर को दूल्हे के गेटअप में देखकर फैन्स का दिल खुशी से गदगद हो गया है. अब तक लोगों ने उन्हें सीरियस कैरेक्टर में देखा था. पहली बार उनका रोमांटिक अंदाज देखकर सब सरप्राइज हैं. 

PHOTO: Screengrab 

सीआईडी सिर्फ एक टीवी शो नहीं बल्कि फैंस के लिए एक जज्बात है, खासकर 90s में के लोगों के लिए. इस शो का हर किरदार और एक्टर घर-घर फेमस हो चुका है.

Video: Social Media