20 OCT 2025
Photo: Instagram @baseer_bob
बसीर अली 'बिग बॉस 19' में काफी अच्छा कर रहे हैं. हालांकि, वो अकेले खेलने के बजाए अमाल मलिक संग मिलकर खेल रहे हैं.
Photo: Instagram @baseer_bob
बसीर हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं. हाल ही में वो शो में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की तारीफ करते नजर आए थे.
Photo: Instagram @baseer_bob
अमाल संग बातचीत करते हुए बसीर ने बताया कि वो और मोहम्मद सिराज दोनों ही हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं और दोनों ने एक साथ अपना करियर शुरू किया था.
Video: Instagram @baseer_bob
मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट को चुना, जबकि बसीर रियलिटी शोज का हिस्सा बने.
Photo: Instagram @mohammedsirajofficial
अमाल संग बात करते हुए बसीर ने कहा- हमारे मोहम्मद सिराज...मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं. उनकी बहुत इज्जत करता हूं. हम दोनों का करियर हैदराबाद से एक टाइम पर शुरू हुआ था.
Photo: Instagram @baseer_bob
बसीर के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनका ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उनकी और मोहम्मद सिराज की जर्नी की झलक भी दिखाई गई है.
Photo: Instagram @baseer_bob
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- बसीर, मोहम्मद सिराज की बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट करते हैं. दो ड्रीमर्स, जिन्होंने एक साथ हैदराबाद से अपना करियर शुरू किया.
Photo: Instagram @baseer_bob
बसीर के इस वीडियो पर मोहम्मद सिराज ने उन्हें सपोर्ट किया है और उन्हें दुआएं दी हैं. मोहम्मद सिराज ने कमेंट सेक्शन में लिखा- बसीर...लव यू भाई. ट्रॉफी लेके आना.
Photo: Instagram @baseer_bob
बसीर के सपोर्ट में मोहम्मद सिराज का कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस कह रहे हैं- दो भाई दोनों तबाही. वैसे आप बिग बॉस में किसे सपोर्ट कर रहे हैं?
Photo: Instagram @mohammedsirajofficial