50 की उम्र में कुंवारा है कोरियोग्राफर, क्यों नहीं रचाई शादी? बोला- एक्सपाइरी डेट...

6 OCT 2025

Photo: Instagram @terence_here

बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और डांसर टेरेंस लुईस 50 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं. टेरेंस ने अब तक शादी नहीं रचाई है. 

क्यों सिंगल है कोरियोग्राफर?

Photo: Instagram @terence_here

टेरेंस का नाम यूं तो कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है. मगर टेरेंस शादी के मूड में नहीं हैं. अब उन्होंने सिंगल रहने और शादी न करने की वजह बताई है.

Photo: Instagram @terence_here

समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में टेरेंस ने कहा- मेरी जिंदगी में शादी की एक्सपाइरी डेट निकल चुकी है. 

Photo: Instagram @terence_here

टेरेंस ने कहा कि वो सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. वो शादी करके अपनी जिंदगी को कॉम्प्लिकेटेड नहीं करना चाहते. 

Photo: Instagram @terence_here

शादी पर टेरेंस बोले- हम से तो ना हो पाएगा. ये एक्सपाइरी डेट निकल चुकी है. मैं अब शादी की शेल्फ से बाहर हूं. सिंगल रहकर मैं काफी ज्यादा खुश हूं. 

Photo: Instagram @terence_here

'मुझे लगता है कि क्यों किसी की जिंदगी बर्बाद करनी है. मैं खुद अपनी लाइफ बर्बाद कर ही चुका हूं. इसलिए मुझे लगता है कि एक दुखी इंसान, दो दुखी इंसानों से बेहतर है.' 

Photo: Instagram @terence_here

वर्क फ्रंट की बात करें तो टेरेंस ने 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', 'लगान' जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. 

Photo: Instagram @terence_here

टेरेंस कई डांस रियलिटी शोज को भी जज कर चुके हैं. फैंस का उन्हें हमेशा भरपूर प्यार मिला है. 

Photo: Instagram @terence_here