16 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
मनीषा रानी की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. कुछ समय पहले वो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर बतौर गेस्ट पहुंचीं थीं.
PHOTO: Screengrab
मनीषा रानी के साथ उर्फी जावेद भी शो की मेहमान बनीं. डांस रियलिटी शो पर मनीषा ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा संग रोमांटिक डांस किया.
PHOTO: Screengrab
मनीषा को बांहों में लेकर रेमो ने पवन सिंह के गाने तू लगावेलू जब लिपिस्टिक पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.
PHOTO: Screengrab
रेमो और मनीषा के रोमांटिक डांस पर मलाइका अरोड़ा और गीता कपूर ने तालियां बजाईं. लेकिन उर्फी का रिएक्शन हैरान करने वाला था.
PHOTO: Screengrab
उर्फी जावेद ने मनीषा रानी के डांस पर कमेंट करते हुए कहा कि तारीफ करने का मन नहीं है. इतना कहकर उन्होंने मनीषा को देखकर अजीब सा रिएक्शन दिया.
PHOTO: Screengrab
उर्फी की बात का जवाब देते हुए मनीषा ने कहा कि आप मेरी चाहे कितनी भी बुराई कर लो. उर्फी ने कहा कि इसे बुराई करना नहीं कहते हैं. इसे आईना दिखाना कहते हैं.
PHOTO: Screengrab
शो का प्रोमो देखकर फैन्स मनीषा को सपोर्ट कर रहे हैं. फैन्स का कहना है कि मनीषा हमारे दिलों की रानी है और हमेशा रहेगी.
Video: Instagram @Sonypalindia