31 Aug 2025
Photo: Instgram Screengrab
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के घर पिछले 24 सालों से गणपति विराज रहे हैं. इस बार गणेश चतुर्थी उनके लिए कुछ खास रही.
Photo: Instgram Screengrab
नए घर में रेमो और उनकी पत्नी लिजेल ने गणपति का स्वागत किया. इस दौरान एक वीडियो में दोनों ने अपने नए घर के अदंर की झलक भी दिखाई.
Photo: Instgram Screengrab
रेमो और लिजेल ने डुप्लेक्स घर बनवाया है. एंट्रेंस पर शिवलिंग और नंदी हैं. जैसे ही घर के अंदर एंट्री करते हैं तो सामने गणपति विराजे हुए हैं.
Video: Instagram @nilesh_rajput_edits
ब्लैक एंड व्हाइट डिजिटल प्रिंट टाइल्स घर का काफी फिनिशिंग लुक देती नजर आती हैं. दीवारों को व्हाइट रखा है. सिम्पल एकदम.
Photo: Instgram Screengrab
रेमो ने दिखाया कि ड्रॉइंग रूम काफी बड़ा है, जिसमें ब्राउन सोफा सेट है और सेंटर में बड़ी सी टेबल रखी हुई है, जिसपर डेकोरेशन की हुई है.
Photo: Instgram Screengrab
स्टेयर्स चढ़ते हुए एक बड़ी सी पेटिंग है जो हैंडमेड है. पूरे घर में येलो लाइट्स लगाई हुई हैं और किचन का स्पेस भी काफी बड़ा रखा हुआ है.
Photo: Instgram Screengrab
नए साल के मैके पर रेमो, पत्नी लिजेल और दोनों बच्चों के साथ इस घर में शिफ्ट हुए थे. गृहप्रवेश की झलक एक्टर ने दिखाई थी.
Photo: Instgram Screengrab