13 MAR 2025
Credit : Instagram
कोरियोग्राफर गीता कपूर 51 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने अभी शादी नहीं की है. वो सिंगल ही रहना पसंद करती हैं.
गीता से जब शादी और पति से रिलेटेड सवाल किया गया तो वो बोलीं कि जब उसे आना होगा आएगा. मेरा शादी का कोई प्लान नहीं है. लिवइन रह सकती हूं.
शार्दुल संग पॉकास्ट में गीता बोलीं- मुझे एडजस्टमेंट्स में कभी कोई दिक्कत नहीं रही है. मैं जहां हूं वहां खुश हूं. मुझे अपने स्पेस में रहने की आदत हो गई है.
जिस तरह की आजकल की दुनिया है, आपसी समझ है, सेंसिटीविटी है, उस चीज को शायद मैं न समझ पाऊं. आजकल आप कुछ भी बोलो लोग बहुत जल्दी बुरा मान जाते हैं.
गीता ने आगे कहा कि ऐसा तो है नहीं कि मैं कभी किसी आदमी के साथ रही नहीं. क्या है न कि जो आना चाहते हैं वो आ जाते हैं. जो मेरी जिंदगी में रहे वो इस इंडस्ट्री के पार्ट नहीं हैं.
लेकिन जिन्हें अप्रोच करना होता है वो कर लेते हैं. आजकल कोई लॉन्गटर्म के लिए कुछ सोचता ही नहीं है. मैं किसी चीज का अनादर नहीं करना चाहती. शादी पर से लोगों का भरोसा उठ रहा है.
मैं शादी पर बहुत विश्वास करती हूं, मैं मानती हूं जिस दिन भी मैं करूंगी तब मुझे छोड़ के दिखाइये. मेरे अंदर एक गुंडी भी बसती है.
इसी के साथ गीता ने अपने एक पुराने रिलेशनशिप को याद किया और अपनी दबंगई की कहानी सुनाई और कहा- मेरे कॉलेज की बात है.
मेरा नया-नया ब्रेकअप हुआ है, मैं चुपचाप रहती थी. उसे लगता था कि ये क्या अजीब सा बिहेव करती हैं. मैंने उसे उसके बालों से पकड़ा और तीन-चार चमाटे मारे. मैंने कहा कि आईंदा बकवास नहीं करना.
गीता ने आगे कहा कि शादी दो चीजों के लिए की जाती है फिजिकल इंटीमेसी और स्टेबिलिटी, मैं दोनों तरह से सैटिस्फाइड हूं.