डाइनिंग पर साथ बैठकर खाते हैं कुक दिलीप, फराह ने दिया आदर-सत्कार, बोले- मैं रसोई में...

14 Nov 2025

Photo: Screengrab

फिल्ममेकर फराह खान और उनके कुक दिलीप एक नए व्लॉग के साथ वापसी कर चुके हैं. इस बार दोनों निक्की तंबोली और अरबाज पटेल के घर गए हैं. 

फराह के साथ खाते हैं दिलीप

Photo: Screengrab

कुक दिलीप और फराह ने मिलकर इस बार निक्की और अरबाज के लिए स्पेशल रोज चिकन डिश बनाई है. दिलीप कहते हैं कि निक्की और अरबाज कितने अमीर हैं. 

Photo: Screengrab

निक्की किचन की ओर दिलीप और फराह को लेकर जाती हैं. महाराष्ट्रियन बटर प्रॉन वो बनाना शुरू करती हैं. इसमें दिलीप उनकी मदद करते दिखते हैं. 

Photo: Screengrab

चिकन और प्रॉन जब तैयार हो जाता है तो व्लॉग के एंड में सभी लोग डाइनिंग टेबल पर खाने के लिए बैठते हैं. फराह, दिलीप से पूछती हैं कि तू खाएगा दिलीप?

Photo: Screengrab

दिलीप कहते हैं कि नहीं मैम, आप लोग खाइए. मैं किचन में खा लूंगा. वहीं मैं अच्छे से खा पाता हूं. फराह, दिलीप के साथ छेड़खानी करती हैं.

Photo: Screengrab

फराह कहती हैं कि तू किचन में खाएगा? किचन में क्यों खाएगा तू? मैं अच्छे से नहीं देती हूं? दिलीप कहते हैं कि नहीं, नहीं, देते हो आप, पर मैं किचन में ही खाऊंगा. 

Photo: Screengrab

हालांकि, इसी बीच निक्की तंबोली, दिलीप के लिए भी डाइनिंग टेबल पर एक प्लेट रखती हैं, जिससे वो भी सभी के साथ बैठकर खा सकें. 

Photo: Screengrab