11 Dec 2025
Photo: Screengrab
फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ न्यूजीलैंड गई हुई हैं. वहां से उन्होंने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया है जो खासकर दिलीप से जुड़ा है.
Photo: Screengrab
फराह और दिलीप के साथ फिल्ममेकर की मैनेजर किम भी गई हुई है. न्यूजीलैंड में साइटसींग के दौरान तीनों लोग एक फार्महाउस पहुंचते हैं.
Photo: Screengrab
शेफ ताजा सब्जियों से खाना पका रहा होता है, ऐसे में फराह कहती हैं कि दिलीप और किम तुम दोनों इस फायरवुड के इर्द-गिर्द सात फेरे क्यों नहीं ले लेते?
Photo: Screengrab
फराह ये बात मजाकिया अंदाज में कहती हैं, लेकिन दोनों असल में करने लगते हैं. दिलीप को भी ये करने में काफी मजा आ रहा होता है.
Photo: Screengrab
फराह मजाक में कहती हैं कि तुम दोनों अब शादीशुदा हो चुके हो. किम, तुम इंडिया आओ और अब तुम वैसे भी इंडियन ब्राइड बन चुकी हो.
Photo: Screengrab
किम कहती हैं कि मैं एक इंडियन स्टार के साथ शादी करके बहुत खुश हूं. ये सारी बातें किम, दिलीप और फराह के बीच मजाक में हो रही होती हैं.
Photo: Screengrab
फराह फिर कहती हैं कि कोई बात नहीं, ऐसा कुछ नहीं हुआ है. दिलीप तू अभी भी अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ ही है. हम यहां मजाक कर रहे थे.
Photo: Screengrab