शराबी थे फराह के पिता, खाने के बदले जुआरी को दिया किराए पर घर, बोलीं- पैसों को लेकर...

31 Oct 2025

Photo: Instagram @farahkhankunder

कोरियोग्राफर फराह खान को अक्सर ही अपने परिवार, पेरेंट्स के तलाक और आर्थिक तंगी पर खुलकर बात करते देखा गया है. 

फराह का छलका दर्द

Photo: Instagram @farahkhankunder

फिल्ममेकर पिता कामरान खान को जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वो शराब के आदी हो गए थे.

Photo: Instagram @farahkhankunder

जब पिता की मौत हुई तो फराह को 15 साल की उम्र में काम शुरू करना पड़ा था, जिससे वो परिवार को संभाल सकें. पिता के जनाजे के लिए भी फराह ने दोस्तों से पैसे उधार लिए थे.

Photo: Instagram @farahkhankunder

हाल ही में फराह ने सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में बताया कि एक समय तो ऐसा आ गया था कि दूध तक खरीदने के पैसे नहीं बचे थे. काफी खराब वक्त था वो.

Photo: Instagram @farahkhankunder

हमारे पास पूरी फ्लोर थी. फिर हमने फ्लैट्स बेचने शुरू किए. हम एक रूम और एक हॉल के घर में शिफ्ट हुए. इसमें भी इस घर के हॉल को जुआरियों को किराए पर दिया जाता था जो दोपहर में आकर जुआ खेलते थे. 

Photo: Instagram @farahkhankunder

एक दिन में इससे हम लोग 30-35 रुपये कमा लेते थे. जिससे अगले दिन का दूध आता था और सब्जी. प्लस पिता की शराब की बोतल अगर जुआरी किसी दिन नहीं आते थे किसी वजह से तो अगले दिन के लिए खाना नहीं होता था.

Photo: Instagram @farahkhankunder

मेरे लिए वो वक्त काफी डिप्रेसिव रहा. आज भी मैं देखूं तो पैसों को लेकर मैं काफी इनसिक्योर रहती हूं. आज समझ आता है कि पापा ने क्यों शराब पीनी शुरू की थी. 

Photo: Instagram @farahkhankunder