49 साल की एक्ट्रेस, पर्दे पर जवां दिखने का बना प्रेशर, बोली- हर किसी के लिए ये...

9 Oct 2025

Photo: Instagram @chitrangda

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बड़े एक्टर्स कमबैक कर रहे हैं. जबकि पहले ऐसा होता था कि एक्टर की अगर उम्र ज्यादा हुई तो उसके साथ कोई काम नहीं करना चाहता था. 

चित्रांगदा का छलका दर्द

Photo: Instagram @chitrangda

हर कोई नए और फ्रेश टैलेंट पर इनवेस्ट करना चाहता था, लेकिन समय के साथ चीजें बदलीं. पर एक सिर्फ यही चीज रह गई जो शायद नहीं बदल सकी. 

Photo: Instagram @chitrangda

ये हमारा नहीं, बल्कि एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह का कहना है. चित्रांगदा को ऐसा लगता है कि इंडस्ट्री में आज भी उम्र को लेकर प्रेशर बनाया जाता है. 

Photo: Instagram @chitrangda

साथ ही ज्यादा उम्र में चेहरे पर जो फाइन लाइन्स आ जाती हैं, उन्हें इजेक्शन या फिर ट्रीटमेंट से ठीक करवाने के लिए कहा जाता है. 

Photo: Instagram @chitrangda

बड़ी उम्र की एक्ट्रेस को यंग और जवां दिखने के लिए प्रेशर बनाया जाता है. चित्रांगदा ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा- ये चीज मेरे साथ ही नहीं, बल्कि हर किसी के साथ है. 

Photo: Instagram @chitrangda

फिल्म इंडस्ट्री एक विजुअल मीडियम है. अगर आप 70 साल की उम्र की महिला का रोल अदा कर रहे हैं तो आपको वैसा ही दिखना होगा. अगर 30 साल की महिला का रोल प्ले कर रहे हैं तो उसमें खुद को ढालना होगा. 

Photo: Instagram @chitrangda

पर मेल एक्टर से ज्यादा ये प्रेशर फीमेल एक्टर पर बनाया जाता है. फिल्म की कहानी मेल एक्टर्स को देखकर लिखी जा रही है, न कि फीमेल एक्टर्स को देखकर. 

Photo: Instagram @chitrangda

ठीक है, इस बात को हम अपनाते हैं क्योंकि वो लोग फिल्म बना रहे हैं. मार्केट में पैसा लगा रहे हैं, पैसा कमा रहे हैं और भीव बहुत चीजें हो रही हैं. 

Photo: Instagram @chitrangda