24 DEC 2025
Photo: Instagram @Beingsalmankhan
सलमान खान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान ने अलग ही चर्चा शुरू कर दी है, जो कि चित्रांगदा सिंह के साथ ऐज गैप को लेकर है.
Photo: Instagram @Beingsalmankhan
दरअसल, सलमान और चित्रांगदा के बीच सिर्फ 11 साल की उम्र का फर्क है. ऐसे उनकी जोड़ी को एक्टर की बाकी जोड़ियों से अलग माना जा रहा है.
Photo: Instagram @chitrangda
क्योंकि सलमान पिछले कुछ सालों में सिकंदर, किसा का भाई किसी की जान, राधे जैसी कई फिल्मों में उन एक्ट्रेसेज के साथ काम कर साथ काम करते रहे हैं, जिनके साथ उनकी उम्र का फासला काफी ज्यादा रहा है.
Photo: Instagram @Beingsalmankhan
जब फिल्म रिलीज होगी, तब सलमान खान 60 साल के हो जाएंगे, जबकि चित्रांगदा 49 साल की हैं. स्क्रीन से बातचीत में एक्ट्रेस ने इसका जवाब दिया.
Photo: Instagram @chitrangda
जब चित्रांगदा से पूछा गया कि वो सलमान की 20 साल में सबसे उम्रदराज हीरोइन हैं? तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो सलमान के साथ काम करना ही खुशकिस्मती समझती हैं.
Photo: Instagram @chitrangda
चित्रांगदा ने कहा- मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि मैं सलमान खान के साथ फिल्म करूंगी, क्योंकि मेरा काम उनसे काफी अलग रहा है. लेकिन ये फिल्म बिल्कुल सही लगी.
Photo: Instagram @chitrangda
उन्होंने आगे कहा कि- शूटिंग के दौरान मुझे ऐसा लगा कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा होना ही था. सलमान वाकई एक बेहतरीन एक्टर हैं.
Photo: Instagram @chitrangda
जैसे पहले ऋषि कपूर के बारे में कहा जाता था कि वो एक्टिंग करते हुए भी एक्टिंग करते नहीं लगते, वैसा ही सलमान के साथ है. उनकी पर्सनैलिटी खुद उनके किरदार में दिखती है.
Photo: Instagram @Beingsalmankhan