4 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राजनीति के सबसे हैंडसम नेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी. इसलिए सिनेमा और राजनीति दोनों में उनके तमाम चाहने वाले हैं.
PHOTO: Instagram @ichiragpaswan
बिहार इलेक्शन में उन्होंने अपनी राजनीति का दम दिखाया और राज्य में बीजेपी को भारी बहुमतों से जीत दिलाने में मदद की.
PHOTO: Instagram @ichiragpaswan
इलेक्शन खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो पटना की वेडिंग का है.
PHOTO: Screengrab
हाल ही में चिराग पासवान रिश्तेदार की शादी में पटना पहुंचे. शादी में फैन्स को उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला.
PHOTO: Screengrab
डांस फ्लोर पर चिराग पासवान अपनी ही फिल्म के सॉन्ग 'कट्टो गिलहरी छमक छल्लो रानी' पर जमकर थिरकते दिखे.
PHOTO: Screengrab
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग आकर चिराग पासवान से डांस करने की गुजारिश करते हैं. अपनों की जिद पर चिराग पासवान डांस करने लगते हैं.
PHOTO: Screengrab
केंद्रीय मंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स चिराग पासवान के डांस पर दिल हारते दिख रहे हैं.
Video: Social Media