चिंकी-मिंकी का टूटा दिल, जुड़वां बहनों को बॉयफ्रेंड से मिला धोखा, बोलीं- किस्मत...

15 OCT 2025

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

इंफ्लुएंसर चिंकी मिंकी यानी (सुरभि और समृद्धि मेहरा) को बीते दिनों रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में देखा गया था.

चिंकी-मिंकी को मिला धोखा

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे. दोनों बहनों ने एक इंटरव्यू में अफेयर पर बात की.

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

उन्होंने बताया कि उन्हें प्यार में धोखा मिला था. वो भी दो भाइयों से. दो साल तक उनके साथ धोखाधड़ी होती रही.

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

उन्होंने कहा- दो लड़के थे, दोनों भाई थे. दोनों ही हम पर चीट कर रहे थे. हम दोनों को उनके इस धोखे का एक ही समय पर पता चला था.

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

वो दोनों भाई थे और हम दोनों बहनें. पता नहीं ये सब कैसे हुआ. लेकिन भगवान ने हमें बचा लिया था.

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

किस्मत की बात है. बाद में हमें मालूम पड़ा कि 3 साल के रिश्ते में बस 1 साल ही रियल इमोशन थे. 2 साल वो चीट कर रहे थे.

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

चिंकी मिंकी ने कहा कि उनका प्यार फेक था. दिल टूटने पर उन्हें दुख हुआ था. मालूम हो, जुड़वां बहनें सोशल मीडिया पर कॉमिक वीडियो बनाकर फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं.

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi