5 DEC 2025
Photo: Instagram @chhavihussein
छवि मित्तल कभी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं, लेकिन उनके शादी करके मां बनने के बाद मेकर्स की सोच उन्हें लेकर बदल गई.
Photo: Instagram @chhavihussein
इस वजह से वो पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार रहीं. छवि ने हिंदी रश से बातचीत में बताया कि वो बेटी के बाद उनकी सोशल लाइफ खत्म हो गई थी. उनका काम भी बंद हो गया था.
Photo: Instagram @chhavihussein
छवि ने बताया कि उन्होंने लगभग एक साल तक पोस्टपार्टम डिप्रेशन झेला था. वो बोलीं- मुझे एक साल लग गए थे. मैं दिन में 12 बार उसे फीड करा रही थी.
Photo: Instagram @chhavihussein
वो ठीक से दूध पीती ही नहीं थी. 6 बार दिन में, 6 बार रात को, नींद का कोई अंदाजा नहीं था. सारा फ्रेंड सर्कल छूट गया, काम छूट गया.
Photo: Instagram @chhavihussein
उसके बाद जब काम के ऑफर्स वापस आना शुरू हुए तो चाची, बुआ के रोल मिलने लगे. जबकि मैंने स्टार प्लस के लिए टाइटल रोल साइन किया हुआ था, जब मैं प्रेग्नेंट हुई थी.
Photo: Instagram @chhavihussein
पर मुझे उन्हें मना करना पड़ा था, क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थीं तो मुझे नहीं लगता कि मैं कर पाऊंगी. सीधा टाइटल रोल से चाची-बुआ के रोल्स आने लगे. वो बहुत दिल तोड़ देने वाला था.
Photo: Instagram @chhavihussein
छवि ने आगे कहा कि- मुझे रियलाइज हुआ कि एक्टर की क्या पोजिशन है- टेलीविजन इंडस्ट्री में. आप कैसा काम कर रहे हो, आपका टैलेंट क्या है उससे क्या ही फर्क पड़ता है.
Photo: Instagram @chhavihussein
अब मां हो, पहले नहीं थे. अब आपकी शादी हो गई है, पहले नहीं हुई थी. बस यही दो चीजें हैं. यही क्राइटेरिया है. मेरे गुड न्यूज देने के साथ ही ये परसेप्शन बदल गया था.
Photo: Instagram @chhavihussein
जबकि मैं आज भी फिट हूं, मैं 45 साल की हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं अभी भी अपनी उम्र जितनी लगती हूं. ऐसा भी नहीं था मैं उतनी उम्रदराज लगने भी लगी थी.
Photo: Instagram @ChhaviMittal