15 NOV 2025
PHOTO: Instagram @chhavihussein
कैंसर से जंग जीत चुकीं छवि मित्तल एक बार पर मुश्किल में हैं. एक्ट्रेस ने अपने पिता को खो दिया है. पिता के निधन के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की है.
PHOTO: Instagram @chhavihussein
पिता संग तस्वीर शेयर करते हुए छवि ने लिखा कि मैं हमेशा उन्हें गर्व से एक ‘जीनियस’ कहकर लोगों से मिलवाती थी. एक वैज्ञानिक, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर अपना खुद का बिजनेस शुरू किया.
PHOTO: Instagram @chhavihussein
कई इलेक्ट्रॉनिक चीजों का आविष्कार किया और हम तीनों बच्चों के लिए एक मजबूत नींव रखी. दुनिया के लिए वो एक गोल्ड मेडलिस्ट, इंडस्ट्रियलिस्ट थे, लेकिन मेरे लिए वो एक ऐसे पापा थे, जिनके पास हर सवाल का जवाब होता था.
PHOTO: Instagram @chhavihussein
छवि लिखती हैं कि मेरे पापा ने मुझे कभी ‘ना’ नहीं कहा. चाहे बात मेरे करियर के चुनाव की हो, मुंबई जाने के फैसले की या मेरे पति के चयन की, उन्होंने हमेशा मेरा पूरा साथ दिया.
PHOTO: Instagram @chhavihussein
मेरी इंटेलिजेंस, मेरा स्वभाव, यहां तक कि मेरे चेहरे के फीचर्स तक, सब मैंने उनसे पाए हैं.
PHOTO: Instagram @chhavihussein
दुनिया के लिए वो कई भूमिकाएं निभाते थे, लेकिन मेरे लिए वो हमेशा मेरे पापा रहेंगे. मैं आपको हमेशा याद करूंगी. रेस्ट इन पीस.
PHOTO: Instagram @chhavihussein
छवि की पोस्ट पर फैन्स और सेलेब्स उन्हें हिम्मत बंधाते दिख रहे हैं.
PHOTO: Instagram @chhavihussein