TV से बनाई दूरी, 10 साल से नहीं ऑफर हुआ काम, एक्ट्रेस बोली- फर्क नहीं...

15 Nov 2024

Credit: Chhavi Mittal

साल 2004 में टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली छवि मित्तल का डेब्यू शो 'तुम्हारी दिशा' था. करीब 10 साल इन्होंने टीवी पर अच्छा काम किया.

छवि के पास नहीं काम

पर पिछले 10 साल से छवि को कोई अच्छा रोल ऑफर नहीं हो रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में छवि ने बताया कि वो टीवी की दुनिया में वापसी नहीं करना चाहती हैं. 

"मैं 44 साल की हूं. फिल्मों और वेब सीरीज में काम करना चाहती हूं. लेकिन पिछले 10 साल से मुझे कोई अच्छा रोल ऑफर नहीं हुआ है. काम मिला ही नहीं है."

"टीवी छोड़कर इन 10 सालों में मैंने सबकुछ किया है, लेकिन फिल्म नहीं की. मुझे अगर कोई रोल ऑफर होता है तो मैं जरूर करूंगी, लेकिन वो किरदार मजबूत होना चाहिए."

"मैं मां के रोल नहीं करना चाहती हूं. न ही टीवी पर वापसी करना चाहती, क्योंकि अगर किया तो शायद मेरा करियर वापस 10 साल पीछे चला जाए."

"रही बात दिक्कत की तो वो बिल्कुल नहीं है, क्योंकि मेरे पति मुझे काफी सपोर्ट करते हैं. एड्स, इवेंट्स और ब्रांड शूट्स मैं करती रहती हूं."

"हां, अगर फिल्म या वेब सीरीज के लिए मुझे कहा जाएगा कि ऑडिशन देने आना है तो मैं जाऊंगी. मुझे लगता है कि सभी ने मेरा काम देखा है."

Read Next