6 DEC 2025
Photo: Instagram @chhavihussein
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं. वो बताती हैं कि आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने इसमें उनका बहुत साथ दिया.
Photo: Instagram @chhavihussein
छवि बताती हैं कि उनकी कीमो थेरेपी नहीं हुई थी, इसलिए लोगों ने उन पर कैंसर फेक करने के आरोप लगाए थे. वो बताती हैं कि ये दिमागी तौर पर कितना परेशान करने वाला था.
Photo: Instagram @chhavihussein
छवि बोलीं- कुछ इशूज को उठाना जरूरी होता है. जैसे एक शख्स ने मुझे कहा था कि- आपका तो कीमो नहीं हुआ, आपका कैंसर फेक है.
Photo: Instagram @chhavihussein
तो ये चीज बताना जरूरी है, बहुत लोग होते हैं जिनका कीमो नहीं होता, लेकिन उनका कैंसर नकली नहीं होता. उनका जो मेंटल स्ट्रगल होता है वो फेक नहीं होता है.
Photo: Instagram @chhavihussein
वो असली में उस दौर से गुजरे हैं, जो सर्जरी होती हैं वो भी पेनफुल होती हैं. रेडियो थेरेपी के भी हजार साइड इफेक्ट्स होते हैं.
Photo: Instagram @chhavihussein
आज आप मुझे बोल रहे हैं, कल किसी और को बोलेंगे. तो जो पढ़ रहा है वो क्या सोचेगा कि यार हम तो किसी को बता ही नहीं सकते कि मुझे कैंसर है, मेरा कीमो तो हुआ नहीं. मेरा कैंसर फेक हो गया ना.
Photo: Instagram @chhavihussein
छवि ने आगे कहा- इसलिए इस तरह की बातें होनी चाहिए सोसायटी में, हमें अपने इशूज को शेयर करना चाहिए, तभी पता चलता है कि वो चीजें भी होती हैं.
Photo: Instagram @chhavihussein