एक्ट्रेस के नए घर 'घरौंदा' में आया Ex पति, टीका लगाकर किया ग्रैंड वेलकम, हुई सुलह?

27 Aug 2025

Photo: Youtube Screengrab

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा, बिकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं. बेटी जियाना के साथ उन्होंने अपना खुद का नया घर बना लिया है.

चारू ने किया वेलकम

Photo: Youtube Screengrab

सोशल मीडिया पर चारू की पर्सनल लाइफ की काफी चर्चाएं होती नजर आती हैं. पिछले दिनों एक्स हसबैंड राजीव ने चारू पर आरोप भी लगाए थे.

Photo: Instagram @asopacharu

उनका कहना था कि चारू, उन्हें उनकी बेटी जियाना से मिलने नहीं देती हैं. पर चारू ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. कहा था कि राजीव जब चाहें जियाना से मिलने बिकानेर आ सकते हैं. 

Photo: Instagram @asopacharu

चारू, यूट्यूब व्लॉग बनाती हैं. साथ ही खुद का बिजनेस भी वो कर रही हैं. गणपति सेलिब्रेशन के मौके पर एक्स हसबैंड राजीव, अपनी मम्मी के साथ बिकानेर पहुंचे हैं.

Photo: Instagram @asopacharu

इस दौरान का चारू ने व्लॉग यूट्यूब पर शेयर किया है. 8 मिनट के इस व्लॉग में चारू और जियाना, शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं. 

Photo: Instagram @asopacharu

साथ ही चारू, अपनी सास और एक्स हसबैंड राजीव का ढोल-ताशों के साथ स्वागत करती दिख रही हैं. दोनों को टीका लगाती हैं और ढोल पर डांस भी उनके साथ करती हैं.

Photo: Instagram @asopacharu

जियाना भी अपने पिता राजीव से मिलकर बहुत खुश होती हैं. फैन्स इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो रहे हैं. कुछ का कहना है कि लड़ाई जितनी भी ये दोनों कर लें, लेकिन साथ ही अच्छे लगते हैं. 

Photo: Instagram @asopacharu