बेटी की खातिर Ex हसबैंड की गलतियां भूली एक्ट्रेस? नए घर में किया वेलकम, हुई ट्रोल

28 Aug 2025

PHOTO: Instagram @asopacharu

राजीव सेन और चारू असोपा की पर्सनल लाइफ जगजाहिर है. कपल तलाक लेकर अलग हो चुका है, लेकिन एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चालू है.

एक हुए चारू-राजीव?

PHOTO: Instagram @asopacharu

कभी राजीव एक्स वाइफ को लेकर कुछ कहते हैं, तो कभी चारू उन पर शब्दों के बाण छोड़ती नजर आती हैं. फिलहाल एक्स कपल साथ में गणपति उत्सव सेलिब्रेट कर रहा है.

PHOTO: Instagram @asopacharu

गणेश उत्सव शुरू होने से पहले राजीव अपनी मां के साथ बीकानेर स्थित चारू के घर नए पहुंचे. एक्ट्रेस मुंबई छोड़कर बीकानेर में अपना नया आशियाना बना चुकी हैं.

PHOTO: Instagram @asopacharu

दोनों ने बेटी जियाना के साथ मिलकर धूम-धड़ाम मे गणपति बाप्पा का स्वागत किया. चारू ने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.

PHOTO: Instagram @asopacharu

तस्वीरों राजीव और चारू साथ में पूजा करते दिख रहे हैं. राजीव की मां ने बेटे और एक्स बहू को आशीर्वाद दिया. गणेश उत्सव की तस्वीरें देखकर कोई नहीं कह सकता कि इनका तलाक हो चुका है.

PHOTO: Instagram @asopacharu

तस्वीरों में दोनों परफेक्ट कपल की तरह दिख रहे हैं. यूजर्स को ये बात कुछ हजम नहीं  हुई और वो चारू को ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि आप लोगों का क्या चल रहा है?

PHOTO: Instagram @asopacharu

अन्य यूजर ने कहा कि पहले डिसाइड कर लो कि साथ रहना या नहीं. वहीं दूसरे ने लिखा कि थोड़े दिन बाद फिर एक-दूसरे पर आरोप लगाएंगे. एक ने कहा कि तुम लोगों को डॉक्टर की जरूरत है. 

PHOTO: Instagram @asopacharu

राजीव और चारू 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2023 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. तलाक के बाद ये कभी लड़ते-झगड़ते दिखते हैं, तो कभी साथ में जश्न मनाते नजर आते हैं. 

PHOTO: Instagram @asopacharu