31 AUG 2025
Photo: Instagram @actorvishalofficial, @asopacharu
इंतजार खत्म हुआ...हम फिर आ गए हैं इस हफ्ते की कुछ दिलचस्प वायरल फोटोज लेकर...आइए देखते हैं इस बार किन तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरीं.
Photo: Instagram @kajalaggarwalofficial
फेमस तमिल एक्टर विशाल ने 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस साई धनशिका संग हाल ही में सगाई की. एक्टर ने सगाई की तस्वीरें फैंस संग भी शेयर कीं.
Photo: Instagram @actorvishalofficial
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने लड़ाई झगड़ों के बीच एक्स हसबैंड राजीव संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके हर किसी को हैरान कर दिया.
Photo: Instagram @asopacharu
एक्स कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दोनों के कोजी फोटोज देख फैंस का मानना है कि शायद वो फिर से एक हो गए हैं.
Photo: Instagram @asopacharu
तारा सुतारिया ने डेटिंग की चर्चा के बीच रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग कोजी फोटोज शेयर कीं. तारा तस्वीरों में वीर की बाहों में रोमांटिक होती दिखीं. दोनों की तस्वीरें वायरल हैं.
Photo: Instagram @tarasutaria
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में अपने 9 महीने के जुड़वां बच्चों संग एडोरेबल फोटो पोस्ट की. वो दोनों बच्चों को एक साथ संभालती नजर आईं.
Credit: Credit name
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने मालदीव वेकेशन से मोनोकिनी में अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कीं. उनके बोल्ड अंदाज ने फैंस को क्रेजी कर दिया.
Photo: Instagram @kajalaggarwalofficial
काजल एक फोटो में पति की बांहों में रोमांटिक होती दिखीं. पानी में उन्होंने खूब जलवे बिखेरे.
Photo: Instagram @kajalaggarwalofficial