31 Aug 2025
Photo: Instagram @asopacharu
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारु असोपा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. मुंबई छोड़ बिकानेर में इन्होंने अपना घर बना लिया है.
Photo: Instagram @asopacharu
ये घर डुप्लेक्स है. काफी बड़ा है. बेटी जिएना की परवरिश चारु की मम्मी की देखरेख में हो रही है. वो स्कूल भी वहीं जाने लगी हैं.
Photo: Instagram @asopacharu
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से तलाक लेने के बाद चारु ने मुंबई छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया. वो आज काफी तरक्की कर रही हैं.
Photo: Instagram @asopacharu
गणेश चतुर्थी के मौके पर राजीव, चारु और बेटी से मिलने के लिए बिकानेर गए हुए हैं. वहां, चारु के परिवार के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रहे हैं.
Photo: Instagram @asopacharu
हालांकि, राजीव के साथ उनकी मम्मी भी गई थीं, लेकिन वो मुंबई वापस लौट चुकी हैं. फैन्स राजीव और चारु को देख एक ओर काफी खुश भी हो रहे हैं.
Photo: Instagram @asopacharu
पर कुछ लोगों का कहना ये भी है कि ये दोनों सोशल मीडिया पर लड़ते-झगड़ते भी हैं और फिर साथ भी हो जाते हैं. ये कैसा रिश्ता चल रहा है?
Photo: Instagram @asopacharu
कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि शायद दोनों साथ में बेटी जिएना की वजह से आ गए हों. राजीव, हमेशा के लिए चारु के घर रुकते हैं या कुछ दिनों में वापस मुंबई लौट जाते हैं, ये देखना होगा.
Photo: Instagram @asopacharu