7 Sep 2025
Photo: Instagram @sushmitasen47 @asopacharu
हर बार की तरह इस हफ्ते भी कई सितारों की तस्वीरें खास वजह से चर्चा में बनी रहीं. तो आइए इस हफ्ते के वायरल फोटोज देखते हैं.
Photo: Instagram @artisingh5
कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह इन दिनों पति संग विदेश में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. वेकेश से आरती ने कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में आरती के पति उन्हें Kiss करते हुए दिखाई दिए.
Photo: Instagram @artisingh5
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पहली बार एक इवेंट में दिखाई दीं. लूज अनारकली सूट में वो अपना बेबी बंप छुपाती दिखीं.
Video: Instagram @dinky_nirh
एक्स कपल राजीव सेन और चारु असोपा के बीच की दूरियां मिट गई हैं. दोनों बीते कई दिनों से एक दूजे संग रोमांटिक फोटो शेयर कर रहे हैं. एक्स कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं.
Photo: Instagram @asopacharu
करीना कपूर ने सीक्वेंस साड़ी में अपनी कुछ गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस के स्टनिंग लुक पर फैंस दिल हार रहे हैं.
Photo: Instagram @kareenakapoorkhan
एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने 6 सितंबर को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. पत्नी के बर्थडे पर रवि ने एक रोमांटिक पोस्ट शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया. रवि-सरगुन एक दूजे की बांहों में दिखाई दिए.
Photo: Instagram @ravidubey2312
सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी रेने की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज में रेने ग्लैमरस लुक में दिखाई दीं. मगर उनकी तस्वीरें देख लोगों ने कहा कि वो मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की तरह दिखती हैं. रेने की तस्वीरें खूब वायरल हुईं.
Photo: Instagram @sushmitasen47