तलाक के 2 साल बाद Ex हसबैंड के प्यार में दीवानी एक्ट्रेस, वेकेशन पर हुई रोमांटिक, दोबारा बसाएगी घर?

10 Sep 2025

Photo: Instagram @asopacharu

एक्स कपल राजीव सेन और चारु असोपा साल 2023 में तलाक लेकर अलग हो गए थे. लेकिन शादी टूटने के 2 साल बाद दोनों के बीच की दूरियां मिट गई हैं.

EX कपल का रोमांस

Photo: Instagram @asopacharu

राजीव और चारु बीते कुछ दिनों से एक दूसरे संग रोमांटिक पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसे देखकर लोग उनके रिश्ते को लेकर कंफ्यूजन में हैं. 

Photo: Instagram @rajeevsen9

राजीव और चारु अब अपनी बेटी जियाना संग बैंकॉक में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों वेकेशन से फोटोज और व्लॉग्स शेयर करके फैंस को भी ट्रीट दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @asopacharu

चारु ने अपने व्लॉग में बताया- मैंने जब से अपना घर बनाना शुरू किया है, तब से कोई ब्रेक नहीं लिया है. मैंने बहुत मेहनत की है. ये हॉलीडे मेरे लिए बहुत ज्यादा जरूरी था. 

Photo: Instagram @asopacharu

'मैंने बैंकॉक चुना, क्योंकि मुझे मसाज चाहिए थी और थोड़ी पैंपरिंग भी. मैं अब सोऊंगी, रिलैक्स करूंगी और मसाज लूंगी.' 

Photo: Instagram @asopacharu

चारु और राजीव ने वेकेशन से कई फोटोज भी शेयर किए हैं. वेकेशन फोटोज में चारु और राजीव एक दूसरे संग पोज देते दिखाई दिए.

Photo: Instagram @asopacharu

चारु मिनी स्कर्ट और मैचिंग टॉप में दिखाई दीं. उन्होंने कई अलग पोज में अलग-अलग लोकेशन से तस्वीरें शेयर कीं. 

Photo: Instagram @asopacharu

एक्स कपल चारु और राजीव बैंकॉक में एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों एक दूजे संग काफी खुश नजर आए. एक्स कपल की केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं. 

Photo: Instagram @rajeevsen9

चारु और राजीव को एक साथ विदेश में हॉलीडे एन्जॉय करता देखकर फैंस का मानना है कि दोनों फिर से एक हो गए हैं. फैंस उनसे कह रहे हैं कि उन्हें हमेशा साथ में ही रहना चाहिए. अब दोनों के रिश्ते का सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं. 

Photo: Instagram @asopacharu